महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, 7 दिनों में 4 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 114 में पार
अवैध आरा मशीन और लाखों रुपये की अवैध लकड़ियां जब्त की गयी
बताया जा रहा है कि विष्णुगढ़ स्थित बनासो गाल्होबार रोड में तीन स्थानों पर अवैध आरा मशीन और लाखों रुपये की अवैध लकड़ियां जब्त की गयी हैं. गोपनीय ढंग से तीन अलग-अलग दलों ने छापेमारी की थी. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे और एसडीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में तीनों छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई की है. छापेमारी अभियान प्रखंड से 17 किलोमीटर दूर बंदखारो जंगल से, 15 किलोमीटर दूर नागी गांव और 18 किलोमीटर दूर बलमक्का गांव में चलाया गया. यहां तीन हजार से अधिक लकड़ियों का बोटा, एक हजार वर्ग फीट से अधिक कटी हुई लकड़ियां, एक ट्रैक्टर, तीन मोटरसाइकिल और तीन संचालित आरा मशीन जब्त की गई. इसे भी पढ़ें - माफिया">https://lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-health-deteriorated-son-expressed-fears-of-something-untoward/">माफियामुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बेटे ने अनहोनी होने की जतायी आशंका
अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी
छापेमार दल के अधिकारियों ने बताया कि वर्षों से यहां आरा मशीन संचालित हो रही थीं. बड़े पैमाने पर जंगल की लकड़ियां काटी जा रही थीं. इन अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-28-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।28 MAR।।बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा।।नीतीश की सुरक्षा में सेंध।।मुकेश सहनी बर्खास्त।।ट्रेड यूनियनों की स्ट्राइक।।बंगाल में मिले 350 बम।।समेत कई खबरें और वीडियो।।